Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

भारत को जानो प्रतियोगिता (प्रश्न मंच)

In: Ellnabad
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 12 Nov. 2019

भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद द्वारा भारत को जानो प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2019 को आयोजन लढ़ा होटल व रिसोर्ट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अर्जुन चैटाला युवा इनेलो नेता तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में डा0 जगभूषण पारीक संचालक पारीक होस्पीटल ऐलनाबाद ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता व प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का संचालन ललित चोपड़ा सयोंजक भारत को जानो हरियाणा पश्चिम प्रान्त व उनकी टीम ने किया। इस मौका पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री चैटाला ने कहा कि मुझे कई बार इस प्रकार के कार्यक्रम में जाने का मौका मिला है और आज बच्चों के इस कार्यक्रम को देखकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद का यह सराहनीय कार्य है जो कि बच्चों के भविष्य की नींव का मजबूत करने का अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद ही एक ऐसा मंच है जो कि भारत की संस्कृति को बचाये रखने के लिए लोगों को प्रेरित करता है तथा बच्चों में अच्छे संस्कारों को उत्पन्न करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है। वर्तमान समय में भारतीय संस्कृति गायब होती जा रही है। ऐसे परिवर्तन जो कि भविष्य में आने वाली पीढि़ के लिए खतरनाक है। भारत विकास परिषद का मुख्य रूप से बच्चों में अच्छे संस्कारों को विकसित करने तथा भारतीय संस्कृति को बनाये रखने का काम कर रही है। भारत को जानो प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में नवज्योति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ऐलनाबाद की टीम प्रथम व सर छोटू राम जाट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ऐलनाबाद की टीम द्वितीय व सी आर डी ए वी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ऐलनाबाद की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह कनिष्ठ वर्ग में डी ए वी पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम व नवज्योति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ऐलनाबाद की टीम द्वितीय तथा संत विवेकानंद सीनियर सैकेण्डरी स्कूल केसुपुरा की टीम तृतीय स्थान पर रही। वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम रही दोनों टीम 17 नवम्बर को तोशाम मैं आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस मौका पर शाखा अध्यक्ष डॉ एन आर सिद्ध, भारत को जानो के जिला प्रमुख भोजा राम मैहता, शाखा सरंक्षक डा0 सुरेन्द्र गुप्ता, शाखा सयोजंक डॉ विनोद गोदारा, के.सी छापोला, मालचन्द मितल, राजेश सिंगला, शाखा महिला अध्यक्ष प्रेमलता सपरा, उपाध्यक्ष अन्जू जालान, शिखा लढ़ा, ईशा सिंगला, बिरमा छापोला, जय सिंह गौरा प्रधान कच्चा आढ़ती एसोसिएशन ऐलनाबाद, कमलेश शर्मा पूर्व प्रधान नगरपालिका ऐलनाबाद, राकेश बब्बर एडवोकेट, जगतार सिंह रंधावा, अनिल भादू नगर पार्षद वार्ड 17, सचिव महेन्द्र वर्मा, प्रकल्प प्रमुख नरेन्द्र सपरा, विनोद गिगोरानी, डा0 एलपी सचदेवा, कोषाध्यक्ष अमित मोदी, डॉ चन्दू लाल चन्दारो, ब्रहमानन्द शर्मा पूर्व सरपंच किशनपुरा, भूप सिंह घासोलिया पूर्व सरपंच धौलपालिया, ओपी पारीक, सुशील पारीक, रूप राम जैपाल नम्बरदार चन्दू लाल चन्दोरा, सुरेन्द्र सरदारा, परवीन शर्मा, सतबीर सिंह ठाकुर, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।