Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

सरकारी स्कूलों में 100 से अधिक पौधा रोपण

In: Ellnabad
Like Up: (0)
Like Down: (0)

दिनांक 05 जून पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद शाखा अध्यक्ष डा0 एन आर सिद्ध की अध्यक्षता में शाखा ऐलनाबाद द्वारा गोद लिए गये गांव ढाणी लखजी के प्राथमिक पाठशाला व गांव पोहड़का, ढण्ढेला के सरकारी स्कूलों में 100 से अधिक पौधा रोपण करके मनाया गया। आज के दिन शाखा के सम्मानित सदस्य श्री अमित मोदी कोषाध्यक्ष जी का जन्मदिवस था जो कि सभी सदस्यों ने जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डा0 एन आर सिद्ध, शाखा सरंक्षक डा0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला सचिव नरेन्द्र सपरा, कोषाध्यक्ष अमित मोदी, भारत को जानो के जिला प्रमुख भोजा राम मैहता, सतबीर सिंह ठाकुर, रूपराम जैपाल नम्बरदार, राजेन्द्र वर्मा अध्यक्ष टीम मिशन हरियाणा, ओपी पारीक, सुशील पारीक, प्राथमिक पाठशाला के इन्चार्ज सन्दीप सहारण, मोहन लाल थेपड़ा, भीमसैन सिद्ध, सहित है मौजूद थे।