Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
स्वच्छता अभियान
भारत विकास परिषद शाखा जुलाना द्वारा आज मेन रोड पर स्थित अटल पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। जुलाना में एकमात्र पार्क प्रशासन द्वारा बनाया गया है, वह है अटल पार्क। जहां पर सुबह-शाम सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे व नौजवान साथी घूमने के लिए आते हैं। पार्क की देखभाल की उचित व्यवस्था न होने के कारण यहां पर लगाई गई अधिकतर बैंच कुछ शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिए गए हैं। बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए झूलों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। यहां पर राहुल सैनी व विक्रम द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगा निशुल्क में सिखाया जाता है।जिसका लाभ जुलाना निवासी उठाते हैं।
यहां पर आने वाले सभी लोगों को परेशानी थी कि यहां पर बहुत सी कंटीली घास पैदा हो गई है, जिससे लोगों को घूमने में बहुत परेशानी होती थी। जगह जगह पर कूड़ा पढ़ा हुआ था। भारत विकास परिषद के सभी साथियों द्वारा मिलकर आज पार्क में सफाई अभियान की शुरुआत की गई। कंटीली झाड़ियों को खोदकर बाहर निकाला गया। शाखा अध्यक्ष सतीश टांक ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल यही है कि पार्क साफ सुथरा रहे, व यहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जनहित पर्यावरण पार्टी के अध्यक्ष गुरदास सिंह ने लोगों को पार्क की सफाई के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर विष्णु दत्त शर्मा, राजवीर भारद्वाज, विवेक, विकास, रामलाल सिंगला, रोहतास रोहिल्ला, राजेश नायक, विनोद नंदा, आनंद लाठर, ओम प्रकाश, रिंकू, रामप्रताप सिंगला, आदि मौजूद रहे।