Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
गोद लिए गांव कमोद में मास्क वितरण
भारत विकास परिषद शाखा चरखी दादरी द्वारा दिनांक 31मई 2020, रविवार को गांव कमोद में कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दादरी जिला उपायुक्त माननीय शिवप्रसाद ने भागीदारी की। शाखा सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा पूरे गांव में घर घर जाकर 1500 मास्क निशुल्क बांटे गए व परिषद सदस्यों द्वारा कोविड-19 महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त महोदय ने कहा कि करोना एक विश्वव्यापी महामारी है।अन्य देशों के साथ साथ अब इसने हमारे देश को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
अभी तक इस महामारी से बचाव की कोई ठोस दवाई उपलब्ध नहीं है तो भी सामाजिक दूरी अपनाकर,मास्क लगाकर व साफ सफाई का ध्यान रखकर ही एकजुटता के साथ इससे लड़ना होगा।अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होगा तथा दिनचर्या में बदलाव लाना होगा। जागरूकता व सतर्कता से ही हम अपने आप को व दूसरों को इस वायरस के प्रकोप से बचा पाएंगे। इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय संयोजक राजीव अरोड़ा ने ग्रामवासियों को भारत विकास परिषद द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों व प्रकल्पों की जानकारी प्रदान की। परिषद पदाधिकारी संजय कलकल, मुकेश बंसल,चंद्र मोहन गोयल, प्रदीप कौशिक, सारंगपाणि कोशिक, हरीश गर्ग, राजेश आर्य, मुकेश कंसल, संजय मुंजाल द्वारा शाल उढा कर उपायुक्त महोदय को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में परिषद की महिला शाखा सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। गांव की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों द्वारा उपायुक्त महोदय को सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनायी गई, सरपंच सुदर्शन ने गांव की ओर से डी सी साहब को स्मृतिचिन्ह दिया गया।उनके द्वारा गांव में किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर परिषद ने सरपंच सुद्रशन व आंगन वाडी सदस्य राजवंती को सम्मानित किया।।
अन्त में शाखा अध्यक्ष विजय जी गर्ग द्वारा मुख्य अतिथि व सभी गांववासियों का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर परिषद की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रान्तीय संयोजिका मन्जु वत्स, शाखा महिला प्रमुख मानसी कंसल, निर्मला भारद्वाज, गीता गर्ग, रेखा गोयल, राजवंन्ती देवी, ग्रामवासी कपूर सिंह, रामकिशन फोगाट, सूबेदार मेजर कृष्ण सिंह, जय लाल, रमेश, रोहताश,सुबेसिंह, सुनील देवी उर्मिला,उपदेश, कविता आदि उपस्थित रहे।