Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

29वीं गौ सवामणी श्रीकृष्ण गौशाला

Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद् शाखा चरखी दादरी के द्वारा आज दिनांक 26.05.2020, मंगलवार को 29वीं गौ सवामणी श्रीकृष्ण गौशाला, नजदीक नई सब्ज़ी मंडी में लगाई गई। यह जानकारी शाखा सचिव राजेश गुप्ता ने देते हुए बताया कि यह सवामणी परिषद् सदस्या श्री मती मंजू जी मोरवाल द्वारा अपने दिवंगत पति श्री सुरेश जी मोरवाल की आत्मिक शांति के लिए लगाईं गयी।गौसेवा प्रकल्प प्रमुख प्रवीण बिंदल ने इस अवसर पर कहा कि सनातन धर्म में गऊ माता अत्यंत पूजनीय तथा वंदनीय है। गऊ माता में सभी देवी-देवताओं का वास होता है।गऊ माता की सेवा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है । इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय संयोजक राजीव अरोड़ा, शाखा कोषाध्यक्ष चन्द्र मोहन गोयल, ,महिला शाखा संयोजिका रिम्पी बिंदल,पूनम सौलकी, डॉ.संजीव मंडिया सुमित, अंकिता निकिता, विनिता दर्जिल,,गजानंद समसपुरिया,सतीश हडोदिया,नवल किशोर बधवानिया, बजरंग सिंघल, कुलदीप गर्ग, मनोज, राकेश आदि गौभक्त मौजूद थे।