Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

तुलसी वितरण का कार्यक्रम

Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद शाखा चरखी दादरी की महिला विंग द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री ओम महाराज जी मंदिर सैनीपुरा में तुलसी वितरण का कार्यक्रम आज आयोजित किया गया।कार्यक्रम संयोजिका ,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मंजू वत्स व महिला शाखा प्रमुख मानसी कंसल ने बताया की परिषद की महिला सदस्यों द्वारा घर घर जाकर तुलसी के पौधे वितरित किए गए व गृहणियों को तुलसी के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। सनातन धर्म में तुलसी की पूजा की जाती है क्योंकि इसमें अनेक औषधीय गुण पाए जाते हैं। आज कोविड महामारी की रोकथाम में भी तुलसी का पौधा अत्यंत उपयोगी है क्योंकि इसके पतों के सेवन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। वातावरण शुद्धि में भी तुलसी का अहम योगदान है।।
तुलसी के औषधीय गुणों को ही ध्यान में रखकर ही सनातन संस्कृति में इसका विशेष महत्व है। इस अवसर पर परिषद की महिला शाखा संयोजिका रिम्पी बिंदल, दाना चुगा कार्यक्रम प्रमुख रेखा गोयल,प्रभा गुप्ता, गीता गर्ग, सुजाता बंसल, गीता चुटानी, रचना चुटानी, सीमा आदि उपस्थित रहे।