Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
मासिक सामान्य बैठक
शाखा की आज आयोजित मीटिंग में मुख्य रूप से निम्न फैसले लिए गए-
१.कृत्रिम अंग लगाने हेतु कैम्प जून माह में ही हिसार विकलांग केन्द्र से बात करके आयोजित किया जाएगा।
२.रेलवे स्टेशन पर प्याऊ बनवाने पर सहमति बनी।इस हेतु सहयोग राशि एकत्रित की जायेगी, दानदाता कोई भी हो सकता है, सदस्य या बाहरी व्यक्ति।
11000 रुपए या इससे अधिक राशि देने वाले का नाम प्याऊ पर लिखा जायेगा। इस हेतु सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की जाती है।
प्याऊ निर्माण सम्बंधी सारा कार्य शाखा अध्यक्ष श्री विजय जी गर्ग व गोसेवा प्रमुख श्री प्रवीण जी बिंदल की देखरेख में किया जायेगा।
३.निकट भविष्य में शाखा द्वारा श्री राम मंदिर कालेज रोड में एक पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया गया। पुस्तकालय की देखरेख व संचालन का कार्य श्री मती विद्या गुप्ता जी के मार्गदर्शन में किया जायेगा।
४.निम्न सदस्यों को सहसचिव मनोनीत किया गया-
श्री मनोज बिंदल,श्री अंकुर गर्ग, श्री राजेश आर्य, श्री मुकेश कंसल।
५. श्री संदीप जी जैन को प्रैस सचिव बनाया गया है।
६.श्री प्रमोद गुप्ता व श्री सुमित डालमिया को समुहगान प्रतियोगिता कार्यक्रम का संयोजक मनोनीत किया गया है।
७.गुरुवंदन छात्र-अभिनन्दन कार्यक्रम का संयोजक श्री मुकेश बंसल व श्री नरेश बंसल को मनोनीत किया गया है।
८.श्री हरीश गर्ग को धर्म जागरण प्रकल्प प्रमुख बनाया गया है।
सभी नवनियुक्त दायित्वधारियों को परिषद परिवार की तरफ से ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं..
९. शाखा की सदस्य संख्या बढ़ाने हेतु 4-4 सदस्यों की तीन टीमों का गठन किया गया है।