Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
विश्वरक्तदाता दिवस पर भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जनता अस्पताल ऐलनाबाद में शाखा अध्यक्ष डा0 एन आर सिद्ध कि अध्यक्षता में शिव शक्ति रक्तदता समिति सिरसा के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभांरम्भ शाखा अध्यक्ष डा0 एन आर सिद्ध व महिला प्रमुख प्रेमलात सपरा, जिला प्रमुख भारत को जानो के भोजा राम मैहता, डा0 मदन जैन ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौका पर शाखा सरंक्षक डा0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने गायत्री मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिव शक्ति ब्लैड बैंक से आये डा0 एमएल अरोड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जिला में बहुत कम रक्तदान शिविर लगा सके है। इस समय पूरे देश में रक्त की कमी है। उन्होंने करोना महामारी के बारे में जिक्र करते हुए कि कहा कि अपना बचाव ही एक मात्र विकल्प है इससे लिए नियमों का पालने करें और अपने आस-पास के लोगों को अवगत करवाये। उन्होंने रक्तदान करने के लाभ के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और बताया कि रक्तदान करने का समय तीन माह से कम नहीं होना चाहिए तथा शरीर में रक्त की कमी के चलते रक्तदान ना करें। उन्होंने बताया कि समय-समय पर रक्तदान करने से कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है। इस मौका पर परिषद के सदस्य मनीराम गुप्ता, जिला सचिव नरेन्द्र सपरा, उपाध्यक्ष सेवा प्रकल्प डा0 रामकिशन कम्बोज, विनोद नगरपालिका अध्यक्ष रविन्द्र कुमार लढ़ा, गिगोरानी, हनुमानग गोदारा, अमित मोदी कोषाध्यक्ष, सुनील जिन्दल, अजीत शर्मा, मोहन लाल गोयनका, देवेन्द्र भटेजा, नरेन्द्र सिंह वैडच एडवोकेट, मालचन्द मितल, मनोहर लाल वर्मा, सतबीर सिंह, प्रवीण शर्मा, डा0 चन्दू लाल चान्दोरा, डा0 एलपी सचदेवा, सन्दीप सचदेवा सचिव महेन्द्र वर्मा व समाजसेवा ओपी पारीक, सुशील पारीक, रूपराम जैपाल, दीपक अरोड़ा, सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।