Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता
स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा नरवाना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन ऋषि ग्रीन वैली में आयोजित किया गया।
छात्र अभिनन्दन गुरूवंदन कार्यक्रम में एक महान शिक्षक श्रीमती राज जैन रिटायर्ड शिक्षिका महावीर जैन स्कूल नरवाना और नरवाना क्षेत्र के दसवीं, बारहवीं व खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर रामकुमार गोयल सरकारी ठेकेदार, अति विशिष्ट अतिथि बलविन्द्र सिंह धीमान समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि भारतभूषण गर्ग, रमेश गर्ग व कार्यक्रम की अध्यक्षता वासुदेव बंसल द्वारा की गई।
मंच संचालन डा० भूप सिंह व पुरस्कार-वितरण दीपक जी द्वारा बड़े ही सौम्य व शानदार तरीके से किया गया।
इस कार्यक्रम में नरवाना क्षेत्र के दर्जनभर स्कूलों ने भाग लिया।
जिसमें एसडी कन्या महाविद्यालय की टीम प्रथम स्थान पर रही, आर्य कन्या महाविद्यालय की टीम द्वितीय स्थान पर रही तथा तृतीय स्थान पर एसडी पब्लिक स्कूल ने समूहगान प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यालय इस प्रकार से हैं -
आर्य कन्या महाविद्यालय नरवाना,
आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय नरवाना,
एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना,
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना,
जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा,
चन्द्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दनौदा कलां,
भारत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धरौदी,
एसडी पब्लिक स्कूल नरवाना,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर।
इन सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिन्दी व संस्कृत गायन प्रतियोगिता में विशेष रूप से भागीदारी की जो भारत की पारम्परिक विधा गायन और संगीत के द्वारा समृद्ध राष्ट्र हिन्दुस्तान की गौरव गाथा का गान किया।
योगेन्द्र पाल गुप्ता कविता सुनाकर पूरे पंडाल को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके साथ-साथ सिटी स्टार राहुल शर्मा ने संगीत की मीठी धुन के साथ माहौल को और अधिक खुशनुमा बना दिया।
इस मौके पर अध्यक्ष रमेश वर्मा, सचिव सुमित शर्मा,संरक्षक डॉ विनोद गुप्ता, जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल, संजय चौधरी, जय भगवान मित्तल, वासुदेव, सतपाल जागलान, एम.पी.गुप्ता, राजेन्द्रपाल गुप्ता, आर.के गोयल, डा० बिन्दलिश, डॉ. सुमन भार्गव, नत्थु राम, अमित गोयल, प्राचार्या मंजु मित्तल, श्वेता अग्रवाल,राजेश टांक, रिषीराम शर्मा, विकास मित्तल,अमित गोयल,पुनीत जैन व परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे।