Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम

In: Sirsa
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 12 Nov. 2019

भारत विकास परिषद सिरसा शाखा द्वारा परिषद भवन में वार्षिक प्रशन मँच प्रतियोगिता भारत को जानो का आयोजन परिषद भवन सिरसा में किया गया। शाखा अध्यक्ष रमेश जींदगर ने इस सिलसिले में बताया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित की जाती है। कार्यक्रम में जिला की सरकारी व प्राइवेट स्कूल की 60 टीमों के 150 छात्र-छात्राओं / शिक्षको ने भाग लिया और देश भक्ति के व भारत के गौरवमयी इतिहास का चित्रन किया। किया। सभी प्रतिभागी स्कूलों की टीम व विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व मेडल देकर सम्मानित किया गया । विजेता टीम कनिष्ठ वर्ग में स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियावाली प्रथम, संगम स्कूल भरोखा द्वितीय, महाराजा अग्रसेन स्कूल तृतीय। वरिष्ठ वर्ग में स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनिया वाली प्रथम, डी वी विद्यानिकेतन द्वितीय, तृतीय स्थान पर शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा रहे । जीआरजी सीनियर स्कूल सिरसा को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए व विजेता टीम स्कूलो को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसी बीच गुरू वन्दन छात्र अभिन्दन के कार्यक्रम के दौरान 30 शिक्षकोँ को भी प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।भारत स्काऊट एव गाईड की डी.ओ. सी. लेक्चरर श्रीमती उषा गुप्ता को भी समाजिक सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेन्द्र गुप्ता पूर्व प्राँतीय विस्तार प्रमुखभारत विकास परिषद व हरिओम भारद्वाज महासचिव हरियाणा पश्चिम ने की श्री के सी छपोला जी विशेष आमन्त्रित परिषद सदस्य रहे । इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि डाः प्रवीन अरोडा मशहूर नेत्र विशेषज्ञ व विशिष्ट अतिथि डाः श्री शरद एन मोहारकर (. सँजीवनी हास्पीटल से ) डाः श्री अशोक गुप्ता (. गुप्ता डायगनोष्टिक ) श्री रमेश मेहता एडवोकेट पूर्व प्रधान बार एसोसिएशन सिरसा ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। केंद्रीय एवं प्रांतीय अधिकारी रमेश गोयल, प्राँतीय विस्तार प्रमुख श्री हरबंस नारंग, जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद गौत्तम, जिला नेत्रदान सयोँजक श्री अशोक गुप्ता जी , प्राँतीय सचिव श्री दीपक शर्मा प्राँतीय प्रोढ विभाग प्रमुख श्री कस्तूरी छाबडा जी महिला प्रमुख श्रीमती सविता बाँसल उपाध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता , श्री सुरेन्द्रँ बाँसल सहकोषाध्यक्ष श्री भगवान दास बाँसल सहसचिव श्री गँगाधर वर्मा जी श्री देवेन्द्रँ पाहुजा कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेन्द्र जोशी जी श्री एस. पी. ग्रोवर श्री छगन सेठी श्री बँसत पारीक पूर्व महिला प्रमुख श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती सुमन गौतम सम्मानित सदस्य श्री के.एल. सुथार श्री अशोक गोयल श्री विनय गोयल श्री एस. एल. अग्रवाल जी डाः श्री प्रदीप खुराना विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रकल्प प्रमुख श्री छगन सेठी , श्री बँसत पारीक को शाखा अध्यक्ष श्री रमेश जीँदगर व अन्य प्राँतीय अधिकारियोँ द्वारा सम्मानित किया गया। प्राँतीय महासचिव श्री हरिऔम भारद्बाज व प्राँतीय सचिव दीपक शर्मा व अन्य सभी परिषद सदस्यौ व आमन्त्रित अतिथियोँ व शिक्षको व विद्मार्थियोँ का भारत को जानो प्रतियोगिता में महत्त्वपूर्ण सहयोग के लिए शाखा अध्यक्ष रमेश जींदगर ने आभार जताया। डाः प्रवीण अरोडा जी ने बताया कि भाविप एक ऐसी सस्थाँ है जो बच्चों में संस्कार एवं देशभक्ति की भावना जागृत करती है और इस कड़ी में भाविप सदस्यौ के प्रयास सराहनीय है। प्राँतीय महासचिव श्री हरिऔम भारद्बाज ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा पूरे देश में यह प्रतियोगिता सभी शाखाओं द्वारा बच्चों में देशभक्ति की भावना व भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष करवाई जाती है जिसमें सभी स्कूलों के बच्चे बढ़चढ़ कर भाग लेते है। कार्यक्रम के समापन भाषण मे कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रँ गुप्ता ने ओजस्वी भाषण में विद्मार्थियो से ,समाज में देशभक्ती व देशप्रेम के प्रचार प्रसार में योगदान दे ने को लेकर काफी महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार रखे। शाखाध्यक्ष श्री रमेश जीँदगर ने शाखा सिरसा द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए व कार्यक्रम में 33 विद्यालयों की 60 टीमो की प्रतिभागिता एवं 150 विद्यार्थियों शिक्षको की अनुकरणीय व प्रशंसनीय उपस्थिति के लिए सिरसा शाखा के प्रकल्प संयोजक छगन सेठी जी व बँसत पारीक जी और प्रातीय सयोँजक ललित चौपडा जी व प्राँतीय सचिव दीपक शर्मा जी व उनकी टीम को व भारत विकास परिषद शाखा के सभी सम्मानित सदस्यौँ व दायित्वधारीयोँ को विशेषतौर पर श्री विश्वबँधु व श्री मित्रसैन गर्ग भगवान दास बाँसल को बधाई देते हुए साधुवाद दिया ।