Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
पौधा रोपण कार्यक्रम
भारत विकास परिषद शाखा चरखी दादरी द्वारा सोमवती अमावस्या के अवसर पर गोद लिए गांव कमोद में दो त्रिवेणी लगाई । इस हेतु भारत को जानो प्रतियोगिता के जिला संयोजक श्री सारंगपाणि जी कौशिक का विशेष सहयोग रहा।
शाखा अध्यक्ष विजय गर्ग व प्रैस सचिव जितेन्द्र गोयल ने बताया कि परिषद् समय-समय पर इस तरह के आयोजन करती रहती है।
हमारी भावी संतति के लिए प्रर्यावरण को शुद्ध रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।शाखा सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि इस हेतु हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए। पीपल बड व नीम को एक साथ लगाने का अपने आप में विशेष महत्व है। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की प्रांतीय संयोजिका मंजू वत्स ने पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये हमारे सच्चे साथी हैं, इनकी रक्षा करके ही हम अपना भविष्य संवार सकते हैं। इस अवसर पर गांव के सरपंच सुदर्शन,गो अस्पताल कमोद के संचालक मंजीत दलाल,शारदा रानी, कविता देवी, परिषद के सेवा प्रकल्प के प्रान्तीय संयोजक राजीव अरोड़ा, , शाखा कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन गोयल,गो सेवा प्रकल्प प्रमुख प्रवीन बिंदल,महिला संयोजिका रिम्पी बिंदल, , प्रदीप शर्मा, राजेश आर्य, तनिष्क,भानू कौशिक आदि सदस्य उपस्थित रहे।