Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
स्वच्छता अभियान
भारत विकास परिषद शाखा जुलाना द्वारा 2 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीलाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस को स्वच्छता के रूप में मनाया गया। शाखा द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं यूज़ करने की अपील की गई इस मुहिम में नगरपालिका सचिव श्रीमान प्रवीण परुथी जी द्वारा लोगों को गुलाब का फूल भेंट करके उन्हें अपील की कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करें, ऐसे ही पूरी मंडी के सफाई की गई, अध्यक्ष श्रीमान सतीश टांक ने बताया कि भारत विकास परिषद एक गैर राजनीतिक संस्था है जो समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहती हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पुरानी अनाज मंडी जुलाना व मेन बाजार जुलाना में सफाई अभियान शुरू किया गया है।इसमें सनराइज योग अकैडमी, जनहित पर्यावरण सेवा समिति व ईडन गार्डन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सफाई अभियान और प्लास्टिक को लेकर बाजार में जुलूस निकाल कर लोगों को जागरूक किया।
जयदेव शर्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया व उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
इस अवसर पर रामलाल सिंगला, सुनील शर्मा, डॉ रमेश, संदीप आर्य, ओम प्रकाश, नरेंद्र राजवीर शर्मा, आनंद लाठर, गुरदास सिंह, सुरेश वर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।