Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

भारत को जानो प्रतियोगिता (प्रश्न मंच)

Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 12 Nov. 2019

भारत विकास परिषद् शाखा चरखी दादरी द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता के दुसरे चरण का आयोजन दिनांक 12 अक्टूबर को किया गया। प्रतियोगिता की रूपरेखा और व्यवस्था जनता कॉलेज प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर इंटरनेशनल स्कूल सांवड़ के निदेशक सोमवीर जाखड़ शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् अलका मित्तल ने की। ब्रह्माकुमारिज प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय चरखी दादरी की संचालिका बहन प्रेमलता तथा परिषद् के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की प्रान्तिय संयोजिका मन्जू वत्स ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भागीदारी की।कार्यक्रम में शाखा के संस्थापक सदस्य ईश्वर चंद्र गुप्ता और जीतराम गुप्ता का सानिध्य रहा।शाखा सचिव राजेश गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में ए.पी.एस. स्कूल चरखी दादरी से आरती और यश प्रथम, बी.एम. स्कूल लोहरवाड़ा से सपना और ज्योति द्वितीय, आर्यन स्कूल चरखी दादरी से लक्ष्य और गौतम तृतीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में बी.एम. स्कूल लोहरवाड़ा से पवन और भूपेन्द्र प्रथम, जे.एल.एम. बिलावल स्कूल से अनमोल और प्रेरक द्वितीय तथा आदर्श स्कूल गांधी नगर से ऊषा और मानवजीत तृतीय स्थान पर रहे। स्कोरर की भूमिका संजय जुनेजा व चंद्रमोहन गोयल ने निभाई।  कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शाखा अध्यक्ष विजय गर्ग ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में शाखा कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन गोयल,उपाध्यक्ष मुकेश बंसल, कार्यक्रम संयोजक मनोज मित्तल और संजय जुनेजा,भारत को जानो प्रतियोगिता के जिला संयोजक सारंगपाणि कौशिक, संजय कलकल, गो सेवा प्रकल्प प्रमुख प्रवीन बिंदल, जिला सचिव जयभगवान अग्रवाल हरीश गर्ग चिड़िया वाले, नवीन मित्तल, गोविन्द बाला जी, शाखा महिला प्रमुख मानसी कंसल,शाखा महिला संयोजिका रिंपी बिंदल, निशा मित्तल, प्रभा गुप्ता प्रतिभा, अर्चना सिंघल, अनिता भारद्वाज, प्रीति मित्तल, प्रिया आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम् तथा समापन राष्ट्रगान से किया गया।