Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
भारत को जानो प्रतियोगिता (प्रश्न मंच)
हांसी, 21 अक्टूबर - भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर जीन्द चौक स्थित सुभाष ड्रामेटिक क्लब में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.एस. मान, डायरेक्टर देव डायग्नोस्टिक एवं अध्यक्षता कमलेश कुमार गर्ग जिला अध्यक्ष हिसार ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.एन. सिंह प्राचार्य, यदुवंशी इंटरनेशनल स्कूल और ललित चौपड़ा प्रांतीय संयोजक, भारत को जानो प्रतियोगिता ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में 23 स्कूलों की 42 टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.एस. मान ने कहा कि भारत विकास परिषद विद्यार्थियों को ज्ञान का भण्डार और संस्कृति का आईना दिखा रही है और यह क्विज प्रतियोगिता आज के युग में बहुत ही जरूरी है। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी प्रथम, गायत्री विद्या मन्दिर द्वितीय, शहीद भगत सिंह हाई स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में गायत्री विद्या मन्दिर प्रथम, शहीद भगत सिंह हाई स्कूल द्वितीय और काली देवी विद्या मन्दिर तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर गुरू वन्दन और छात्र अभिनन्दन में 25 स्कूलों के श्रेष्ठ अध्यापक व श्रेष्ठ विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
जिला अध्यक्ष कमलेश गर्ग ने सभी स्वागत और शाखा अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। मंच का सफल संचालन राजीव बंसल ने किया। इस अवसर पर डॉ. रणजीत सिंह, दयानंद महता, दिलबाग वर्मा, राधेश्याम बंसल, रमेश गुप्ता, कश्मीरी लाल मनचंदा, हरीश गावड़ी, राजकुमार मनचन्दा, विनोद कुमार जैन, शिव कुमार अग्रवाल, डॉ. विरेन्द्र आहूजा, प्रवीण सहारा, प्रमोद ठकराल, डॉ. राकेश भारद्वाज, देवेन्द्र रावल, कोषाध्यक्ष जगदीश धमीजा, राजेश खुराना, सतबीर कौशिक, एस.सी. आहूजा, अमीचन्द गोयल, सुरेन्द्र गर्ग, भरत सिंह, राजीव यादव, डॉ. योगेश चौपड़ा, तिलकराज, दिनेश कौशिक, रविन्द्र शर्मा, अनिल कुमार, महिला प्रमुख सविता भारद्वाज, पूनम मनचन्दा, सुमन कौशिक, सुमन महता आदि उपस्थित थे।