Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

जरुरतमंद सहायता

In: Hansi
Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद पिछले 31 वर्षो से सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो के द्वारा सामाजिक कार्यो में सक्रिय है| वैश्विक महामारी के इस भयंकर दौर में परिषद के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा 5 करोड़ रूपए का अंशदान पी० एम० केयर्स फण्ड में किया है| हांसी शाखा द्वारा भी 33000/- रूपए का योग दान किया गया| हांसी शाखा 24 मार्च से प्रतिदिन प्रशासन के निर्देशानुसार जरुरतमंदो को राशन (5 कि.ग्रा. राशन, 1 कि.ग्रा.चावल, 1 कि. ग्रा.चीनी, 1 कि. ग्रा. तेल सरसों, 1 कि. ग्रा. दाल, नमक, मिर्च, हल्दी, साबुन ,सर्फ़ ) वितरण कर रही है| इसमें अब तक 350 परिवारों को राशन वितरण कर चूका है | लॉक डाउन -2 में हांसी शाखा का वितरण कार्य नित्य जारी रहेगा| इस कड़ी में आज ढाणी केंदू में 15 परिवारों को राशन वितरित किया गया|
इसमें जिला प्रधान कमलेश गर्ग, हांसी शाखा अध्यक्ष राम अवतार सिंह, हांसी शाखा सचिव कमल किशोर शास्त्री, दिलबाग वर्मा कोषाध्यक्ष, जगदीश धमीजा, डॉ० राकेश भारद्वाज, देवेन्द्र रावल, सुरेंद्र नाथ शर्मा, अमीर चन्द गोयल, सुभाष गर्ग, संयोजक श्रीमती पूनम मनचंदा, महिला शाखा प्रमुख डॉ० सविता भारद्वाज, श्री धर्म वीर रतेरिया आदि उपस्थित थे