Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

रक्तदान शिविर का आयोजन

In: Jhakhal
Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद एवं सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा जाखल की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लक्ष्य से भी 108 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान शिविर में सबसे विशेष बात यह भी देखने को मिली कि जहां रक्तदान किया गया वहीं इसके साथ ही रक्त दाताओं को पर्यावरण बचाने व कोरोना महामारी से बचाव को लेकर भी एक विशेष संदेश दिया गया। संस्थाओं की ओर से सभी रक्त दाताओं को सम्मानित करते हुए जहां फलदार पौधे वितरित किए गए। इसके साथ ही उन्हें मास्क एवं सेनिटाइजर भी प्रदान किया गया। इसके अलावा ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें महाशिवरात्रि के पर्व पर जीवन जीने के आदर्शों पर बनी किताब भी भेंट की गई। टोहाना मानव सेवा संगम ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। शिविर में जाखल मंडी के अलावा गांव चांदपुरा, सिधानी, नडेल, तलवाड़ा सहित पंजाब के गांवों से भी रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे। कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा जाखल की मुख्य संचालिका ब्रम्हाकुमारी कमलेश बहन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए शिविर का भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महा पुण्य का काम है व इसे महादान कहा जाता है। इस कार्य में भाग लेना इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा माना जाता है। अध्यक्षता स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख कृष्ण गर्ग ने की वही टोहाना से भी संघ के अनेक पदाधिकारी पहुंचे। भाविप अध्यक्ष प्रमोद गर्ग, बनारसी दास जिंदल, तरसेम सिंगला, विकास कंसल, मनीष गोयल, पैरी खिप्पल, रजत सिंगला, शंटी बंसल, शिवनारायण, डॉ.रमेश गोयल, नोहर चंद गोयल, अंकुश गोयल, मुकेश गोयल, अनिल गोयल काला, रिश्व जैन, ओमप्रकाश सिंगला इत्यादि सहित अनेक लोगों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया