Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
दवा वितरण
भारत विकास परिषद हांसी द्वारा बुधवार को एल.आई.सी. आफिस हांसी के बाहर निःशुल्क होम्योपैथिम दवा वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 800 लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाली दवाई वितरित की गई। कैम्प का शुभाराम्भ डॉ. सुभाष वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी हांसी-।, विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार, ब्रांच मैनेजर एल.आई.सी. हांसी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा के पूर्व अध्यक्ष दिलबाग सिंह वर्मा ने की। मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष वर्मा ने बताया कि ला. लक्खी राम परिवार और भारत विकास परिषद इस संकट की घड़ी में जो कार्य कर रहे है वह अति प्रशंसनीय है। ला. लक्खी राम परिवार से विनोद गोयल ने बताया कि ये दवाई खाली पेट तीन दिन लगातार चार गोली रोजाना लेनी है और इसके खाने के आधे घंटे बाद तक कुछ नही खाना है।
कमल किशोर शास्त्री ने सभी का स्वागत किया और दिलबाग वर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।
इव अवसर पर विवेक गोयल, भरत सिंह, सुभाष कटारिया, कश्मीरी लाल मनचन्दा, जिलाध्यक्ष कमलेश गर्ग, शाखा सचिव कमल किशोर शास्त्री, शाखा अध्यक्ष राम अवतार सिंह, प्रेम खुराना, संजय सिधर, राजेन्द्र नांगरू, राजेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष जगदीश धमीजा, आदि उपस्थित थे