Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

प्याऊ बनाकर जनता को समर्पित

In:
Like Up: (0)
Like Down: (0)

शिक्षाविद विष्णुदत शर्मा ने अपने भाई राजकुमार शर्मा की स्मृति में प्याऊ बनाकर जनता को समर्पित किया जिसका उद्घाटन भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल ने मुख्यातिथि के तौर पर पहुंच कर भाविप जुलाना को समर्पित की कार्यकम की अध्यक्षता भाविप जिला सचिव संजय वर्मा ने और मंच संचालन रामलाल सिंगला ने किया ! सुरेश मित्तल ने की जिस प्रकार विष्णुदत शर्मा ने अपने भाई की बरसी पर शुद्ध पानी की प्याऊ के साथ त्रिवेणी लगाने का काम किया है यह हम सभी के लिए एक प्रेरणा दायक घड़ी है जिसका स्मरण हम सब ने करना चाहिए ! सुरेश मित्तल ने कहा की सभी ने अपने जन्मदिन पर और अपने पूर्वजों की स्मृति में पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण दिया जा सके ! विष्णुदत शर्मा ने कहा की हमें यह प्रेरणा हमारे बुजर्गो से मिली है इस तरह के कार्यों को करके हमारे मन को शान्ति मिलती है और समाज में सौहार्द भाईचारा बना रहता है ! संजय वर्मा ने कहा की प्याऊ के साथ त्रिवेणी लगाना बड़ा ही अच्छा कार्य है त्रिवेणी को शास्त्रों में पूजनीय बताया गया है जिसे लगाने और पूजा से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है ! वर्मा ने कहा की त्रिवेणी में बड़, पीपल और नीम के पौधे लगाए जाते है जिससे हमें कई जड़ी बूटियां प्राप्त होती है ! नीम का पौधा कई बीमारियों को दूर करने मे सहायक होता है ! इस मौके पर भाविप के अध्यक्ष सतीश टांक, पूर्व अध्यक्ष गुरदास सिंह, शिवजी लाल शर्मा, रमेश अत्री, आनन्द लाठर, ललित शर्मा, सचिव सुनील शर्मा, नरेश अत्री, राजबीर भारद्वाज, रोहतास रोहिला, प्राचार्य रोहतास, मोनू अत्री,गणेश अत्री, रोहतास लाठर सहित अनेक भाविप सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे