Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

स्वच्छता अभियान

In: Hansi
Like Up: (0)
Like Down: (0)

उपमंडल के गाँव ढाणी केंदू की ग्राम पंचायत ने कल दिंनाक 28-05-2020 को श्री जितेन्द्र अहलावत एस.डी.एम. हांसी को कोविड -19 महामारी के दौरान किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया | गाँव के सरपंच महाबीर सिंह ने बताया कि एस.डी.एम हांसी स्वयं पैदल जाकर प्रत्येक कार्य की गहनता से जाँच कर रहे है और उन्होंने यह भी बताया कि हांसी में पहले ऐसे अधिकारी है जो मौके पर जाकर कार्य को देखते हैं | एस.डी.एम. हांसी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनके हांसी शहर के लिए मुख्य तीन लक्ष्य है : 1- आवारा पशुओं से हांसी शहर को मुक्ति दिलाना 2- हांसी शहर को पोलिथिन मुक्त करना 3- हांसी शहर को हर-भरा बनाना | उन्होंने यह भी बताया कि मुझे इन कार्यों को पूरा करने के लिए सामाजिक संस्थाओं व हांसी की जनता का पूरा -पूरा सहयोग मिल रहा है|

इस अवसर पर हरिपाल सैनी , कृष्ण , रति राम , सरपंच ढाणी पीरवाली महेंद्र सिंह घोडेला , सरपंच देपल अशोक कुमार , कमल किशोर शास्त्री , रोहताश सैनी, शेर सिंह प्रजापत , डॉ बलवान, जय सिंह आदि उपस्थित थे