Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
जरुरतमंद सहायता
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत विकास परिषद परिवार सिरसा शाखा की ओर से परिषद द्वारा झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों जरूरत मन्द लोगों को प्रत्येक झुग्गियों में कम्बल वितरण 19-12-2019 वीरवार को सुबह 10; 00 उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बांसल परिवार व मित्रो के सहयोग से किया गया । इस मौके पर परिषद परिवार सिरसा के शाखा अध्यक्ष श्री रमेश जींदगर जी उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बांसल श्री सुशील गुप्ता जी शाखा सचिव सूर्य शर्मा माननीय कार्य कारिणी सदस्य श्री सुरेन्द्र जोशी जी श्री एस पी ग्रोवर श्री एम पी अग्रवाल श्री पवन बंसल जी युवा वर्ग के सदस्य श्री विनय गोयल श्री विजय कुमार महीपाल उपस्थित रहें। परिषद परिवार विशेष रूप से बहुत आभारी हैं प्रांतीय महासचिव श्री हरिओम भारद्वाज जी का जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वाधिक योगदान दिया व हमारे उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बांसल जी का जिन्होंने इस पुण्य कार्य के लिए व्यवस्था की । तथा जरूरत मन्द लोगों को सहायता कर समाज सेवा के शाखा के दायित्व का निर्वहन करने के शुभ कार्य में योगदान दिया। माननीय सदस्यों को निवेदन है कि जो भी अपने स्वेचछा से समय निकाल सकते हैं उन्हें अवश्य
आना चाहिए ताकि आपके द्वारा। समाज सेवा के कार्य में योगदान दिया जा सके व जरूरत मन्द लोगों की मदद की जा सके। माननीय सदस्यों से अनुरोध है कि अन्य सदस्य भी अपने स्वेचछा से पहले की तरह पुनीत कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए परिषद परिवार के सेवा के कार्य में योगदान देते रहे।