Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
गौ सेवा/गौ सरंक्षण
भारत विकास परिषद्, शाखा चरखी दादरी द्वारा 22वीं गौ सवामणी श्रीकृष्ण गौशाला, दिल्ली रोड बाईपास दादरी में लगाई गई। शाखा सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि इस सवामणी में शाखा सदस्य व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रांतीय संयोजिका मंजू वत्स का सहयोग रहा। श्रीमती मंजू ने ये सवामणी अपने पुत्र दुष्यंत वत्स के जन्मदिन के अवसर पर लगाई। जनता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह ने इस उपलक्ष्य पर कहा कि प्राकृतिक संतुलन और वातावरण शुद्धि में गाय का अभिन्न योगदान है। खासकर भारतीय देसी गाय का इस मामले में कोई सानी नहीं है। गौमूत्र में कृमि नाशक गुण होते हैं तो दूध घी में अनुपम पौष्टिक पदार्थ। इसलिए ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा गाय संवर्धन का कार्य सभी को करना चाहिए। इस अवसर पर परिषद के सेवा प्रकल्प के प्रांतीय संयोजक राजीव अरोडा शाखा अध्यक्ष विजय गर्ग, मुकेश बंसल, गीता चुटानी, राकेश कुमार, एडवोकेट राजेश फौगाट, शिव कुमार, बलबीर सिंह, शंकर लाल और अन्य गौभक्त मौजूद थे ।