Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
राष्टी्य समुहगान पर चर्चा हेतु बैठक
16-08-2020 को समूहगान प्रकल्प प्रमुख श्री मित्र सैन जी गर्ग कै प्रतिष्ठान महऀत ट्रांस पोर्ट पर राष्ट्रीय एकल समूहगान प्रतियोगिता के लिए विचार विमर्श व अब तक किए गए आवश्यक कार्य की जानकारी साझा करने के लिए प्रातीय समुहगान प्रमुख श्री अशोक गुप्ता जी के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री सुशील गुप्ता जी उपाध्यक्ष सेवा द्वारा की गई।बैठक में प्रकल्प प्रमुख श्री मित्र सैन जी .गर्ग द्वारा आवश्यक रूप रेखा तैयार की गई। व सभी को आवश्यक परिपत्र स्कूलों की लिस्टे व आवश्यक फोन नः आदि की पूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई।सहप्रकल्प प्रमुख श्री विश्व बंधु गुप्ता जी व भारत को जानो प्रकल्प प्रमुख श्री छगन सेठी जी ने विस्तार से सभी प्रकार की जानकारी बैठक में दी। सहप्रकल्प प्रमुख श्री विश्व बन्धु द्वारा किया गये योगदान की सभी द्वारा सराहाना की गई। श्री बंसल जी सहकोषाध्यक्ष वरिष्ट सदस्य श्री पवन बंसल जी ने भी अपने विचार रखे व महत्वपूर्ण सुझाव दिए।श्री गगाधर वर्माजी उपाध्यक्ष ,सस्कार व श्री नीलकमल जी भी डिजीटल माध्यम से बैठक से जुड़े रहे। सभी सम्मानित सदस्यों ने अपने विचार रखे व आवश्यक सुझाव दिए। सभी सम्मानित सदस्य जो पिछले वर्ष समुहगान प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं उनसे सहयोग करने व सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सुन्दर व सुचारू संचालन के लिए सहयोग करने के लिए अनुरोध किया गया।प्रकल्प प्रमुख श्री मित्र सैन गर्ग जी ने बैठक मे सभी का आभार व्यक्त किया