Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
सेहत की कीमत पर धनोपार्जन
भारत विकास परिषद शाखा सिरसा के तत्वावधान में "सेहत की कीमत पर धनोपार्जन" जैसे अत्यावश्यक एवं महत्त्वपूर्ण विषय पर जीओ मीट ऐप के माध्यम से शाखा अध्यक्ष श्रीमान रमेश जिंदगी की अध्यक्षता में 02-08-2020 बैठक संपन्न हुई है। हम सभी बड़े ही सौभाग्यशाली हैं कि इस जीवनोपयोगी एवं निजहितकारी परिचर्चा में हमे सेवानिवृत्त जिला विपणन अधिकारी सिरसा एवं हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल तथा चण्डीगढ़ में लगभग 350 से अधिक योग शिविरो के माध्यम से समाजोत्थान हेतु समर्पित भाव से राष्ट्र निर्माण में पूर्ण प्रतिबद्धता एवं संकल्पित भाव से एकमात्र लक्ष्य राष्ट्र परमो धर्म को अपना जीवन समर्पित करने वाले आदरणीय श्रीमान वियोगी हरि शर्मा पारीक योगाचार्य जी के मुखारविंद से विशेष मार्गदर्शन मिला। ।
इस वर्चुअल बैठक में प्रान्त स्तर पर महिला प्रमुख श्रीमती सविता सिंगला कोषाध्यक्ष श्री हुक्मचन्द जी व अन्य अनेक दायित्व धारियों सहित शाखा सिरसा के अनेक सदस्य परिवार सहित में शामिल होकर लाभांवित हुए। जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद गौतम जी शाखा अध्यक्ष श्री रमेश जीदगर जी व वरिष्ठ कार्यकारीणी सदस्य एस पी ग्रौवर जी ने श्री वियोगी हरि। शर्मा जी का परिषद भवन में स्वागत किया इस अवसर पर प्रातीय महासचिव श्री हरिओम भारद्वाज जी भी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेभारत विकास परिषद सिरसा शाखा की कार्यकारिणी की बैठक ( executive commitee Meeting). दिनांक 29-07-2020 वार बुधवार को शाम 06:00 बजे परिषद भवन पर श्री रमेश जीदगर की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।कार्यकारिणी के सभी सदस्यौँ व प्रकल्प प्रमुखो व सहप्रमुख ने बैठक में पहुँच कर भाविप सिरसा के निकट भाविष्य मे समाज भलाई के कार्यक्रमो के आयोजन व परिषद के कार्यक्रमोँ की रूपरेखा तैयार करने में अपने विचार रखे।
सदस्यों की सामान्य बैठक General Body Meeting अगस्त माह के शुरू में करने का प्रस्ताव है जिसकी विधिवत सूचना दी जाएगी। सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि जिनके वार्षिक शुल्क जमा करने रह गए हैं ऑनलाइन जमा करने का प्रयास करें। या सामान्य बैठक में कोषाध्यक्ष के पास जमा करवा दें।
भारत विकास परिषद के पांच मुख्य कार्य बिंदु (संपर्क,सहयोग संस्कार,सेवा, समर्पण) की भावना के अनुरूप भारत को जानो प्रतियोगिता व एकल समूहगान प्रतियोगिता का आनलाइन आयोजन करने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
परिषद शाखा सिरसा द्वारा मुफ़्त मास्क वितरण व करोना महामारी से बचने के उपाय करने व जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने को लेकर निर्णय लिया गया। न ए सदस्य बनाने के अभियान शूरूआत करने का निर्णय लिया गया
आज की कार्रवाई में भाग लेते हुए अध्यक्ष श्री रमेश जीदगर प्रांतीय महासचिव श्री हरिओम भारद्वाज जी प्रांतीय विकास प्रमुख श्री हरबंस नारंग जी प्रांतीय समूहगान प्रमुख श्री अशोक गुप्ता जी श्री प्रमोद मोहन गौतम जी जिलाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राम सिंह जी यादव श्री डी एन अग्रवाल जी कोषाध्यक्ष सहकोषाध्यक्ष श्री भगवान दास जी बंसल उपाध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता जी उपाध्यक्ष श्री गंगाधर वर्मा जी भारत को जानो प्रकल्प प्रमुख श्री छगन सेठी जी, कार्यकारिणी सदस्य मदन गोयल जी व अन्य ने अपने विचार रखे व सुझाव दिए।