Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम

Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद्, चरखी दादरी व हरियाणा संस्कृति अकादमी पंचकूला द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत दिनांक 29 दिसम्बर, 2019 को वैश्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चरखी दादरी में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दादरी जिले के 18 विद्यालयों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप मेंहरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन व दादरी विधायक सोमबीर सांगवान ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् के प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री हुकम चंद जीगोयल ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बेटियां समाज का अभिन्न अंग है। उनकी सुरक्षा व अच्छी परवरिश हम सबका दायित्व है। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधारे हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. सोमेश्वर दत्त शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है। भारत देश की गौरवपूर्ण संस्कृति को जीवित रखने का सशक्त माध्यम है। हमें पूरजोर कोशिश करनी चाहिए कि संस्कृत बोल-चाल की भाषा बनें। वैश्य एजुकेशन सोसायटी के पूर्व प्रधान एवं प्रसिद्ध उद्योगपति राधेश्याम गर्ग ने कहा कि नारी का सम्मान करके ही समाज का उत्थान संभव है। आज जो भयावह वातावरण है उसे दूर करने के लिए हमें तत्परता से आगे आना होगा व नारी शक्ति के महत्व को समझना होगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी अशोक कुमार स्वामी एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविन्द गर्ग ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में भागीदारी सुनिश्चित की।
शाखा सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में डी.आर.के. आदर्श विद्यालय चरखी दादरी की टीम प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिसरी की टीम द्वितीय व परसराम हेत राम स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। लघु नाटिका में बेस मॉडल स्कूल की टीम प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिसरी की टीम द्वितीय तथा बी.एम. स्कूल लोहरवाड़ा की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार समूह नृत्य में वैश्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सांजरवास की छात्राओं ने द्वितीय व एस.सी.आर. स्कूल की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी रचाओं प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिसरी की छात्रा प्रथम, संस्कार पब्लिक स्कूल दादरी की छात्रा द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार जूट से सामान बनाओ प्रतियोगिता में एपीएस स्कूल की टीम प्रथम, बेस मॉडल स्कूल व आर्यन स्कूल दादरी की टीम द्वितीय एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सांजरवास की टीम तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की प्रांतीय संयोजिका मंजू वत्स व सेवाप्रकल्प के प्रांतीय संयोजक राजीव अरोड़ा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर परिषद् के भिवानी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा अधिवक्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. अनिता भारद्वाज द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. कमल नयन, विद्या गुप्ता, डॉ. रेखा शर्मा, सरिता गर्ग, सुमन बिंदल, डॉ. आशा पाहवा, सुषमा खेतान व मॉ. नरेश गर्ग ने अदा की। विजेता टीमों को हरियाणा संस्कृति अकादमी व भारत विकास परिषद् द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् द्वारा नेत्रदान प्रकल्प के तहत लोगों से नेत्रदान की अपील की गई। नेत्रदान प्रकल्प के जिला संयोजक प्रदीप कौशिक ने उपस्थित लोगों से नेत्रदान संकल्प करने का आह्वान किया। इस अवसर पर 14 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से नेत्रदान करने का संकल्प लिया व इसके लिए शपथ पत्र भरा।
कार्यक्रम के अंत में शाखा अध्यक्ष विजय गर्ग ने सभी महानुभावों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर परिषद् के जिला सचिव जयभगवान अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चन्द्र मोहन गोयल, उपाध्यक्ष मुकेश बंसल, महिला प्रमुख मानसी कंसल, संयोजिका रिम्पी बिंदल, प्रदीप चिडि़या वाले, विशम्भर गोयल, विनय गर्ग, पुनीत मित्तल, देवकी नन्दन, राकेश जैन, राकेश मित्तल, मंजीत फौगाट, नरेश दुआ, सुशील सैनी, प्रो. रोशन लाल, डॉ. यशवीर सिंह, अंकुर गर्ग, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. विजय शर्मा, कपिल अग्रवाल, कृष्ण गर्ग, महेन्द्र चेतनपुरिया, मनोज मित्तल, प्रदीप आर्य, राजेश चुटानी, निशा मित्तल, अल्का मित्तल, मंजूला अरोड़ा, मीनू शर्मा, प्रीति, प्रिया, नीतू बंसल, प्रभा गुप्ता, सुजाता, कुसुम गुप्ता, रेखा गोयल, अर्चना सिंगल, गीता चुटानी, सीमा चुटानी, अंजू मित्तल, अनिता मित्तल, बबीता गहलोत, सरिता डालमिया, नीरू जैन, नेहा, हरीश गर्ग, मुकेश कंसल, गोविंद बालाजी, संदीप जैन, सुबोध एडवोकेट, संजय जुनेजा, संतीश बजाज, सुशील सैनी, प्रो. विकास गुप्ता, डॉ. संजीव मडिया, प्रवीन बिंदल, सुशील बंसल, ओमानन्द गुप्ता, विकास शर्मा, विनोद गर्ग, गोविंद गोयल, डॉ. सरिता प्रधान, आदि परिषद् सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम् व समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।