Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

रक्तदान शिविर

Like Up: (0)
Like Down: (0)

एच.डी.एफ.सी. बैंक एवं भारत विकास परिषद् की शाखा दादरी द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर लगाया गया। सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ दादरी जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं को अपने हाथों से बैज लगाकर सम्मानित किया। परिषद् अध्यक्ष विजय गर्ग ने मेहमानों का स्वागत किया। अपने संबोधन में जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा ने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद कीमती है तथा दान हमेशा कीमती व मूल्यवान वस्तु का महत्वपूर्ण माना गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा, एच.डी.एफ.सी. बैंक प्रबंधक विकास शर्मा, भारत विकास परिषद् की प्रांतीय संयोजक मंजू वत्स, दादरी शाखा अध्यक्ष विजय गर्ग, सचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन गोयल, जिला सचिव जय भगवान अग्रवाल ने संयुक्त रूप से 25 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदानियों अशोक शर्मा, 28वीं बार रक्तदान करने वाले ओमानंद गुप्ता, अध्यापक राजीव अरोड़ा को विशेष रूप से सम्मानित किया। परिषद् सचिव राजेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर एच.डी.एफ.सी. बैंक की तरफ से ब्रांच ऑपरेशन धर्मेन्द्र शर्मा, मधु शर्मा, रिषी मरहटा, विजेन्द्र वर्मा, कमल शर्मा, अमित, मंजीत, वीरेन्द्र, अंकुर, हिमांशु, सुमित, विनेश, संदीप फौगाट तथा भारत विकास परिषद् की ओर से जीतराम गुप्ता, संजय जुनेजा, कौशल्या देवी, मनीषा शर्मा, गीता चुटानी, रचना चुटानी, अंकुर गर्ग, जतिन श्योराण, ओमानंद गुप्ता, डॉ. आशा पाहवा, संजय कलकल, वासदेव आनंद, धर्मेन्द्र सैनी, अनीता अरोड़ा, हरीश गर्ग आदि अनेक सदस्य उपस्थित हुए।