Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
निशुल्क रक्त जांच कैंप
भारत विकास परिषद् शाखा जुलाना द्वारा पुरानी अनाज मंडी जुलाना में दूसरा निशुल्क रक्त जांच कैंप 05-01-2020 को लगाया गया।कैंप में 70 लोगों ने बीपी, रक्त शुगर, हीमोग्लोबिन व यूरिन शुगर आदि के टेस्ट किए गए। शाखा अध्यक्ष सतीश टांक ने बताया कि यह परिषद् की ओर से दूसरा निशुल्क रक्त जांच कैंप लगाया गया है।आगे भी इसे जारी रखा जाएगा। जिससे जरूरत मंद लोगों को ये सब सुविधाएं उपलब्ध होती रहे।
पूर्व अध्यक्ष गुरदास सिंह ने लोगो को खान पान सम्बन्धी जानकारी प्रदान की ओर बताया कि किस प्रकार हम स्वस्थ रह सकते हैं। कैंप में सनराइज योगा एकेडमी के राहुल सैनी व विक्रम ने लोगों को योग के लिए प्रेरित किया।
कैंप में अनाज मंडी चौकी प्रभारी ए एस आई अनिल कुमार ने स्वयं व सभी जवानों की जांच करवा कर तनाव मुक्त रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर शाखा सचिव सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष रामलाल सिंगला, महेंद्र शर्मा, जगदीश लाठर, राजबीर भारद्वाज, रमेश जिंदल (प्रधान किरयाना एसोसिएशन), अवध बिहारी सिंगला, संदीप कुमार,आदि मौजूद रहे।