Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

सेमिनार/गोष्ठी

In: Hansi
Like Up: (0)
Like Down: (0)

हांसी नगर में नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 (सी.ए.ए.) के समर्थन में 27 सामाजिक संगठनों व नगर के बुद्धिजीवी समाज की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में 27 जनवरी 2020, को भारत विकास परिषद् व अधिवक्ता परिषद हाँसी द्वारा ऊर्जावान गोष्ठी का आयोजन भाई जी होटल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री राजेन्द्र सिंह एडवोकेट अध्यक्ष, मुफ्त कानूनी जागरण मंच हिसार और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्त व्यवस्था प्रमुख श्री सुरेंद्र कुमार जैन एडवोकेट ने की | एडवोकेट राजेंद्र सिंह ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून की सहायता से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से विस्थापित हिन्दू, सिख, जैन, बोद्ध, पारसी और इसाई धर्म के लोगो को भारत की नागरिकता दी जाएगी | अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिन्दू सिख, जैन, बोद्ध, पारसी और इसाई धर्म के वो लोग जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 की निर्णायक तारीख तक भारत में प्रवेश कर लिया था, वे सभी भारत की नागरिकता के पात्र होंगे |

एडवोकेट सुरेंद्र जैन ने बताया कि 1947 में पाकिस्तान में जहां अल्पसंख्यकों की संख्या 23% थी, वो 2011 में मात्र 3.7% रह गई | इसलिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 लाया गया |

मंच का संचालन अधिवक्ता परिषद् के अध्यक्ष पवन सैनी एडवोकेट ने किया और भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष रामअवतार सिंह ने सभी का धन्यवाद किया | इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् से सुभाष गर्ग, भरत सिंह, सतबीर कौशिक, प्रवीण सहारा, अधिवक्ता परिषद् से नरेंद्र पानू एडवोकेट, कृष्ण सैनी एडवोकेट, जगदीप बामल एडवोकेट, सुखबीर यादव एडवोकेट, बसंत मालिक एडवोकेट, भारती मालिक एडवोकेट, बार एसोसिएशन प्रधान एडवोकेट राजेंद्र गर्ग, टैक्स बार एसोसिएशन प्रधान राजेंद्र गर्ग, पंजाबी युवा शक्ति से तनुज खुराना, बाबा बन्दा बहादुर समिति से राहुल खुराना, प्रगति वेलफेयर सोसाइटी से वीना चौधरी, वनवासी कल्याण आश्रम से नरेंद्र भयाना, बजरंग दल से कृष्ण गुर्जर, प्राइवेट स्कूल संघ से बलराज और अनिल कुमार, खत्री समाज सोसाइटी से विनोद जुनेजा, जे. सी. आई, हांसी से प्रवीण अग्रवाल, जे. सी. आई. स्टार से प्रेम वर्मा, पतंजलि योग समिति से राजीव और शिव शंकर, एडवोकेट सचिन जैन, जगमोहन यादव, राजेश बढ़ाना, रोहित मखीजा, गौरव भारतीय, बलजीत सिंह, कृष्ण समाज सेवी आदि उपस्थित थे |