Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्र, जूते

In:
Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद शाखा नरवाना के सदस्यों ने हर वर्ष की भांति इस बार भी आज सुबह नरवाना के आसपास के ईट भट्टे, झुग्गी झोपड़ियां में जाकर वहां पर रहने वाले जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्र, जूते और अन्य सामान वितरित किए।
इस सामान की व्यवस्था परिषद सदस्यों ने आपस में मिल बांटकर की।
इन सभी ईट भट्ठे और झुग्गी झोपड़ियों में जाकर सभी सदस्यों ने महसूस किया कि इस प्रकार के चैरिटी का उपयुक्त स्थान यही है।
परिषद सदस्य डूमरखा में मदन लाल जी और सुरेश कुमार जी पूर्व चेयरमैन नगर पालिका और इसके अलावा माजरा गांव में मांगे राम जी के भट्टे पर जाकर वहां पर गर्म वस्त्र और जूते वितरित किए।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रमेश वर्मा, सचिव सुमित शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण मित्तल, जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल , स्थाई प्रकल्प प्रमुख संजय चौधरी, अरुण अग्रवाल जय भगवान मित्तल, सुशील गोयल , पवन जी नाथूराम ,वासुदेव, सुनील (अरिष्टोकेट), महावीर प्रसाद गुप्ता के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे और भरपूर सहयोग किया।