Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

जरुरतमंद सहायता

In:
Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद ,शाखा नरवाना की तरफ से सर्दियों के मौसम में जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र एवं जूते बांटने का कार्य आज भी जारी रहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकारी विद्यालयों में जरूरतमंद बच्चों को जूते/वस्त्र वितरित किए ।
इसी क्रम में भारत विकास परिषद के सदस्य क्रमशः गांव कलोदा, फरैंन और गोद लिए गांव ईस्माइलपुर के सरकारी विद्यालयों में गए और वहां पर जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर, जूते और जुराबों का वितरण किया।
समाज कल्याण के इस पावन कार्य में परिषद के प्रत्येक सदस्य ने मिल-बाँटकर आवश्यकता अनुसार सारे सामान की व्यवस्था की।
नरवाना परिषद सदस्यों ने क्लोदा गांव में सामान वितरण के अलावा शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया।
फरैंन गांव की छात्राओं ने परिषद सदस्यों के आगमन पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
नत्थू राम ने परिषद के गोद लिए गांव इस्माइलपुर में विद्यालय में हो रहे विकास कार्य के बारे में अवगत करवाया ।
भारत विकास परिषद के प्रत्येक सदस्य ने तीनों स्कूलों के प्राचार्य, अध्यापकगण व अन्य कर्मचारियों को इस आदर-सम्मान और भव्य कार्यक्रम के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष रमेश वर्मा, सचिव सुमित शर्मा , कोषाध्यक्ष प्रवीण मित्तल, जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल, प्रकल्प प्रमुख संजय चौधरी, डॉक्टर भूप सिंह, श्रीमती संतोष देवी , जय भगवान मित्तल, महावीर प्रसाद गुप्ता, श्रीमती एम•पी•गुप्ता , नाथूराम, अशोक गर्ग के अलावा तीनों विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापक गण, सभी विद्यार्थी, सरपंच और गांव वालों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।