Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

रक्तदान शिविर का आयोजन

In: Ellnabad
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 01 Jan. 2020

8 दिसंबर को भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद द्वारा क्षेत्र में फैली बुखार के चलते रक्त की बढ़ती मांग को देखते हुए सहारण ब्ल्ड बैंक हनुमानगढ़ के सहयोग से विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जनता हॉस्पिटल ऐलनाबाद में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पहुंचे श्री नरेश बिखरानी सरपंच तलवाड़ा खुर्द, हरि प्रशाद लढ़ा, डॉ मदन जैन, व शाखा अध्यक्ष डॉ एन आर सिद्ध ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। डॉ रामप्रताप सोखल ने तिरेपन वी बार रक्तदान किया व सुनील जिंदल ने पंतीसवी बार रक्तदान किया व संदीप सचदेवा ने 49वी बार रक्तदान किया। इन्हें शाखा द्वारा विशेष सम्मान दिया गया। रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया। इस मौके पर शाखा सदस्य सुनील जिंदल व मधु जिंदल ने रक्तदान करके अपनी सालगिरह मनाई। महिला प्रमुख प्रेमलता सपरा ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर सहारण ब्लड बैंक टीम ने लोगों को रक्तदान करने के लाभ बताये ओर कहा कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ एन आर सिद्ध, जिला सचिव नरेंद्र सपरा, कोषाध्यक्ष अमित मोदी, सचिव महेंद्र वर्मा, ट्रस्ट अध्यक्ष हरि प्रशाद लढ़ा, महिला शाखा अध्यक्ष प्रेमलता सपरा, मधु हिन्दाल, चंदू लाल चांदोरा, सतबीर ठाकुर, डॉ राजेश अरोड़ा, मास्टर अजित कुमार, डॉ रामकिशन कंबोज, डॉ एल पी सचदेवा, संदीप सचदेवा, विनोद गिगोरानी, मंजीत धींगड़ा, मनोहर लाल वर्मा, हनुमान गोदारा, जय सिंह गोरा, राजेश वर्मा, आरजी बेनीवाल, हेमराज सपरा, रूप राम जैपाल, डॉ दया राम, डॉ राम प्रताप सोखल, ओपी पारीक, राजू लैब सहित लोग उपस्थित थे।