Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता
कार्यक्रम में हिसार शहर के 16 विद्यालयों की टीमों ने हिंदी व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी टीमों ने देशभक्ति के गीत गाकर सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ कमल गुप्ताजी रहे एवं विशिष्ट अतिथि वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रमेश सिंगल जी रहे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रकल्प प्रमुख श्रीमती अनुपमा अग्रवाल व सह प्रकल्प प्रमुख श्री सुरेंद्र लाहौरिया के नेतृत्व में हुआ।