Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

योग शिविर

In: Fatehabad
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 29 Jun. 2019

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव से पूर्व तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन 19 से 21 जून तक भारत विकास परिषद शाखा फतेहाबाद द्वारा श्री दीन दयाल उपाध्याय पार्क में प्रकल्प प्रमुख श्री कृष्ण ग्रोवर (बंटी) जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सी. पी. आहूजा क्षेत्रीय मंत्री संस्कार जी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया,पतंजलि योग समिति के प्रभारी योग शिक्षक श्री रमेश कुमार, श्री बजरंग जी, श्री सुरेंदर खुराना, श्रीमती खुराना, श्री हरजीत सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव पर होने वाले प्रोटोकोल योगाभ्यास का इस शिविर में अभ्यास कराया सबसे पहले ओम गायत्री मंत्र व प्रार्थना के साथ आरंभ करते हुए योग शिक्षकों ने शिथिलीकरण के अभ्यास में ग्रीवा चालन ,सकंद संचालन, कटी चालन, घुटना संचालन अभ्यास कराए खड़े होकर किए जाने वाले आसन ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन ,अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन कराएं बैठ के किए जाने वाले आसन में भद्रासन ,वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन ,उष्ट्रासन, शशाकशन ,उत्तान मंडूकासन ,वक्रासन कराएं उदर के बल लेटकर किए जाने वाले आसन मकरासन, भुजंगासन, शलभासन पीठ के बल लेट की किए जाने वाले आसन सेतुबंधासन, उत्तानपादासन ,अर्ध हलासन ,पवनमुक्तासन शवासन , प्राणायाम में कपालभाति, अनुलोम विलोम, शीतली प्राणायाम ,भ्रामरी ध्यान के साथ शांति पाठ करते हुए प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया सिहासन , हासयासन के साथ इस तीन दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिन योग साधकों की मांग पर शिविर को 30/06/2019 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। महिला प्रमुख श्रीमती सरिता गुलाटी, श्रीमती उषा तनेजा, श्रीमती मोनिका जग्गा, श्रीमती रितु वर्मा,श्रीमती नीलम मेहता पूर्व महिला प्रमुख, योग शिक्षिका श्रीमती गर्ग ने भी प्रोटोकॉल अभ्यास में साथ दिया , शिविर में काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया।इस अवसर पर श्री के. के.अरोड़ा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, श्री ललित चोपड़ा संयोजक भारत को जानो, श्री राकेश मखीजा पूर्व अध्यक्ष, श्री पवन रुखाया पूर्व अध्यक्ष,श्री संदीप कुमार, श्री रिंकू मनचंदा, श्री संजीव कुमार, श्री दिनेश नागपाल, श्री अंकित शर्मा व सैंकड़ो योग साधक उपस्थित रहे। अंत में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने योग शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया