Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
बाल श्रम मुक्त समाज
बाल श्रम मुक्त समाज बनाएँ
जो बच्चे पढ़ाई और आज़ादी छोड़ मज़दूरी करते हैं वे किसके बच्चे हैं? हमारे समाज के ही ना! हमारे व आपके बच्चे यदि एक दिन भी स्कूल न जाएँ तो हमें कितनी चिंता होने लगती है। अपने बच्चों के विकास के लिए हम कितनी अधिक मेहनत करते हैं! इन बच्चों के लिए कौन मेहनत करेगा? उनके माता-पिता तो इतने जागरुक या साधन संपन्न नहीं हैं। और इसीलिए वे अपने छोटे छोटे बच्चों से मज़दूरी करवाते हैं। शिक्षा प्राप्त करना इन बच्चों का भी मौलिक अधिकार है। इन बच्चों से मज़दूरी करवाना समाज के लिए ख़तरनाक है। यह बच्चों के विकास में रुकावट है। हमारे देश की सरकार बाल श्रम मुक्त भारत बनाने के लिए बहुत कोशिश कर रही है। कई योजनाएँ चला रही है। आओ इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम भी कुछ योगदान करें। हम भी इन बच्चों के अभिभावकों व समाज को जागरुक करें ताकि ये बच्चे भी अपने बचपन का आनंद ले सकें।
इसी संकल्प के साथ भारत विकास परिषद फतेहाबाद द्वारा दिनांक 17 जून 2019 को शाम 5:30 बजे फतेहाबाद मिनी बाइपास नज़दीक आनन्दपुर कुटिया फतेहाबाद में बाल श्रम मुक्त समाज के लिए जागरुकता कैम्प लगाया गया।जिसमें शाखा के अनुरोध के अनुरोध पर सदस्य इस कैम्प में पहुँचें व इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।