Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
पौधा रोपण कार्यक्रम/पर्यावरण संरक्षण
भारत विकास परिषद् शाखा फतेहाबाद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में लाजपत पार्क, लाजपत नगर फतेहाबाद में शाखा के सदस्यों द्वारा शाखा अध्यक्ष श्री कृष्ण ग्रोवर की अध्यक्षता में पौधारोपण कर जागरूकता अभियान चलाया गया,इस अवसर पर श्री सी.पी.आहूजा, राकेश मखीजा,गगनदीप गिरधर,दिनेश नागपाल (शाखा कोषाध्यक्ष) ज्योति नागपाल,पुरषोत्तम मैहता,नीलम मैहता, देवेंद्र मैहता,पवन रुखाया, सतीश चौधरी, डॉ पवन धूड़िया, राज कुमार टूटेजा,बृज मोहन मैहता,गर्वित गिरधर आदि सदस्य मौजूद थे।