Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
सड़क सुरक्षा को जानो (Sadak Suraksha Ko Jano) का विमोचन
दिनांक 26 जून 2019 को शाखा फतेहाबाद, जिला पुलिस फतेहाबाद व जिला यातायात विभाग फतेहाबाद के संयुक्त प्रयासों से भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम प्रान्त की तीसरी मोबाइल ‘ऐप्प सड़क सुरक्षा को जानो (Sadak Suraksha Ko Jano)’ का विमोचन जिला पुलिस कप्तान श्री विजय प्रताप सिंह के साथ-साथ यातायात प्रभारी श्री रामधन द्वारा नशा विरोधी कार्यक्रम के अंतर्गत अनाज मंडी रतिया में किया गया। भाविप क्षेत्रीय मंत्री संस्कार सीपी आहूजा, प्रांतीय महासचिव श्री हरिओम भारद्वाज, संगठन मंत्री जियालाल बंसल, प्रांतीय संयोजक ललित चोपड़ा, जिला संयोजक नेत्रदान अशोक गुप्ता, जितेन्द्र तूर एवं शाखा फतेहाबाद के अध्यक्ष कृष्ण ग्रोवर के सानिध्य में इस ऐप्प का विमोचन कार्यक्रम सम्पन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत रन अगेंस्ट ड्रग्स मैराथन रेस से की गई जिसमें भारत विकास परिषद के प्रांतीय अधिकारियों सहित फतेहाबाद शाखा व रतिया शाखा के सदस्यों ने भाग लिया। इस ऐप्प को बनाने में प्रांतीय संयोजक भारत को जानो ललित चोपड़ा के साथ-साथ अमन वाट्स, राहुल सेठी व तरुण डूमड़ा का विशेष व सराहनीय योगदान रहा। जिला पुलिस कप्तान ने परिषद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सड़क सुरक्षा को जानो ऐप्प के बारे में बताया कि इस ऐप के माध्यम से आप सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी बहुत की आकर्षक तरीके से व विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव श्री हरिओम भारद्वाज ने परिषद के कार्यों का विस्तारपूर्वक वर्णन हुए प्रांत की भिन्न-भिन्न शाखाओं में चल रहे परिषद् कार्यो से अवगत करवाया। इस अवसर पर परिषद् सदस्यों में शाखा रतिया संरक्षक नरेश गोयल, अध्यक्ष राज कुमार सिंगला, सचिव गुरतेज सेठी रवि, संदीप भारती, जनक राज गोयल, सचिन तनेजा, गुरविंदर सिंह, धर्मवीर ललित, सतपाल सेठी, सोहन तनेजा, प्रेम बंसल, गिरधारी लाल सिंगला, अशोक मदान, नितेश जैन, संदीप जैन, भगवान दास गर्ग, मनीष गर्ग आदि सदस्य मौजूद थे