Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

योग शिविर

In: Tosham
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 12 Jun. 2019

तोशाम। भारत विकास परिषद शाखा तोशाम द्वारा झील में तीन दिवसीय योग शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन गौशाला के प्रधान सतपाल दुहन ने दीप प्रज्वलित कर किया । सूर्य नमस्कार में विश्व रिकार्डधारी योग प्रशिक्षक राजपाल तथा सतेंद्र आर्य ने योग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि नियमित योग करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। यदि कोई बीमार है तो वह अरबपति होकर भी सुखी नहीं हो सकता। इसलिये पहला सुख निरोगी काया बताया है। उन्होंने धूम्रपान, नशा के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि पशु पक्षी भी नशा नही करते हैं लेकिन मनुष्य बुद्धिमान होते हुए भी नशा करता है। हमे नशे से दूर रहना चाहिये।
योग शिविर सयोजक डा. चेतन दास, जिला संघचालक मास्टर आत्माराम, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मतलेश सरदाना ने योग प्रशिक्षक को सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के संरक्षक डा. राजेन्द सिंह, अध्यक्ष सतीश मित्तल, सचिव आत्मप्रकास काठपालिया, महिला प्रमुख रोशनी दुहन, सुरेंद्र ठकराल, गुलशन काठपालिया, विनोद महत्ता, राजेश गाबा, रवि आर्य, जयभगवान तायल, अजय, नवीन, सुधीर विज, सुशील डेम्ला,दीपक सेक्टरी, मीनू, दर्शना आदि सैकड़ो लोगो ने योग शिविर का लाभ उठाया।