Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

दायित्व ग्रहण एवं परिवार मिलन समारोह

In: Tosham
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 12 Jun. 2019

भारत विकास परिषद की तोशाम शाखा द्वारा स्थानीय स्वास्तिक कॉलेज में दायित्व ग्रहण एवं परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान भारत विकास परिषद की तोशाम शाखा की नई कार्यकारिणी अध्यक्ष सतीश मित्तल, सचिव आत्मप्रकाश काठपालिया , कोषाध्यक्ष सुरेंद्र ठकराल व महिला प्रमुख रोशनी दुहन ने शपथ लेते हुए अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शाखा से जुडे नए सदस्यों को भी शपथ दिलवाई गई। समारोह का शुभारंभ तोशाम के सरपंच देवराज गोयल ने बतौर मुख्यअतिथि दीप प्रज्जवलित के साथ किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण का संगम है। भारतीय संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का जो भारत विकास परिषद कार्य कर रहा है वह काबिले तारिफ है। इस मौके पर पहुंचे हरियाणा कला एवं संस्कृति बोर्ड के चेयरमैन महेश जोशी ने संयुक्त परिवार के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पहले हम संयुक्त परिवार के रुप में इकट्ठे रहते थे तो हमें हमारी संस्कृति का बखूबी ज्ञान था और हम उसका बहुत अच्छे तरीके से निर्वहन करते थे लेकिन आज के दिन हमारे परिवार अलग होते जा रहे हैं और संयुक्त परिवार तो कोई-कोई ही देखने को मिलता है जिसकी वजह से हमारी संस्कृति व मर्यादा को भी हम भूलते जा रहे हैं। इस अवसर पर परिषद की तोशाम शाखा की नवगठित कार्यकारिणी व परिषद से जुडे नए सदस्यों को शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में तोशाम के अलावा दूर-दराज के क्षेत्रा से भी अनेक लोगों ने शिरकत की। समारोह में प्रांतीय महिला सचिव डॉ. सुमन यादव, प्रांतीय अध्यक्ष महिपाल यादव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष हुकम चंद गोयल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र लाहौरिया, प्रांतीय पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, प्रांतीय गौसेवा प्रमुख एडवोकेट सज्जन अग्रवाल, जिला संघ चालक मा. आत्माराम, जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा, जिला सचिव एडवोकेट नरेंद्र सोनी, एडवोकेट मुकेश रहेजा, तोशाम शाखा अध्यक्ष सतीश मित्तल, जिला प्रमुख भारत को जानों राजेंद्र सिंह, कैशियर सुरेंद्र ठकराल, आत्मप्रकाश काठपालिया, संजय गुप्ता, राजेश तंवर, महिला प्रमुख रोशनी दुहन, डॉ. चेतनदास, पंच विष्णु दत्त शास्त्री, सतपाल दुहन, सुनील शर्मा, रत्न ईशरवालिया, जयभगवान तायल, ओमप्रकाश गोयल, रवि आर्य, गुलशन काठपालिया, अशोक सिंगला, विजय पूनियां, अनिल महत्ता, विनोद महत्ता, कपिल डेमला, योगेश तंवर आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।