Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

योग शिविर

Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 30 Jul. 2019

विवेकानंद शाखा का योग शिविर स्थानीय ओ पी जिंदल पार्क नजदीक क्लोथ मार्केट हिसार में 17-06-2019 से 23-06-2019 तक आयोजित किया गया। इस शिविर में साधको की संख्या प्रतिदिन लगभग 250 से 300 तक रही। सूबह 5:30 तक आने वाले साधको को कूपन वितरित किये गए जिनका अन्त में ड्रा द्वारा इनाम निकले गए। प्रतिदिन शहर के गणमान्य व्यक्तियों को विशिष्ट अतिथि बनाया गया। 21 जून योग दिवस पर फल वितरित किये गए। यह शिविर कि सी ऐ एसोसिएशन हिसर तथा दैनिक जागरण के सहयोग से लगाया गया।