Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम

In: Tosham
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 17 Jul. 2019

भारत विकास परिषद शाखा तोशाम द्वारा कैप्टन हाई स्कूल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र छात्राओं द्वारा अध्यापकों के चरण स्पर्श करके फूलमालाओं द्वारा सम्मानित किया और परिषद द्वारा स्कूल की श्रेष्ठ छात्रा पूनम सुपुत्री सतपाल तथा प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
परिषद के मुख्य संरक्षक मास्टर आत्माराम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु का भगवान से भी ऊंचा दर्जा बताया गया है। इसलिये उनको गुरु के प्रति श्रद्धा रखनी चाहिए और हमेशा सम्मान करना चाहिए। माँ बाप बच्चे को पैदा करता है और बाद में गुरु ही शिक्षा , संस्कार देकर उसका भविष्य सँवारता है। उन्होंने अध्यापको से कहा कि अभिभावक स्कूल में बच्चों को अध्यापक के भरोसे ही छोड़ता है इसलिए अध्यापक को बच्चों से माँ बाप से भी बढ़कर प्यार करना चाहिए और किसी भी बच्चे के प्रति कुंठित भावना नही रखनी चाहिए।
परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने परिषद के कार्यकर्मों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अध्यक्ष सतीश मित्तल ने बताया कि शहर के सभी स्कूलों में गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और अंत में उन्होंने सभी अध्यापक व छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मास्टर आत्माराम, राजेंद्र सिंह, सतीश मित्तल, आत्मप्रकाश काठपालिया, मनोज जांगड़ा,सभी अध्यापक व छात्र छात्राये उपस्थित थे।