Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
पौधा रोपण कार्यक्रम/पर्यावरण संरक्षण
भारत विकास परिषद शाखा फतेहाबाद द्वारा श्री राधा माधव मंदिर, 134,135 न्यू सोमा टाउन फतेहाबाद में आज सुबह 9:00 बजे त्रिवेणी व पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम में श्री कृष्ण ग्रोवर, श्री राकेश मखीजा, श्री गगनदीप गिरधर, श्री दिनेश नागपाल, प्रकल्प प्रमुख श्री कृष्ण धूड़िया, श्रीमती नेहा मित्तल व श्री राधा माधव मंदिर से जुड़े भक्तजन व कार्यकारिणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे, तत्पश्चात परिषद ने श्री देवी स्थल पर तीन त्रिवेणी , व अन्य छायादार पौधे लगाए व श्री दिनेश नागपाल कोषाध्यक्ष जी ने पहले व आज लगाए गए पौधों के लिए जल की व्यवस्था की।