Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

पौधा रोपण कार्यक्रम/पर्यावरण संरक्षण

In: Fatehabad
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 15 Jul. 2019

भारत विकास परिषद के 56 वें स्थापना दिवस पर शाखा फतेहाबाद द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क जगजीवनपुरा में आज दिनांक 10 जुलाई को श्री कृष्ण ग्रोवर अध्यक्ष शाखा फतेहाबाद की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया, देवी स्थल भूना रोड पर त्रिवेणी व अन्य छायादार पौधे लगाए गए, इस अवसर पर श्री चंद्र प्रकाश आहूजा, श्रीमती सुशीला आहूजा,श्री मोहन कंबोज, श्री विरेंदर नारंग, श्री ललित चोपड़ा, श्रीमती रजनी चोपड़ा, श्री राकेश मखीजा, श्री विजय जग्गा, श्री संदीप कुमार, श्री दिनेश नागपाल, श्री गगनदीप गिरधर, श्रीमती सरीता गुलाटी, श्रीमती शशि चुघ, श्रीमतीशैफाली आहूजा,श्रीमती अलका ग्रोवर , श्रीमती उषा तनेजा,श्रीमती मोहन देवी,श्री मोहन लाल नारंग, सरदार राजन सिंह, प्रकल्प प्रमुख श्री कृष्ण धूड़िया, व अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी उपस्थित सदस्यों ने आने वाली वर्षाऋतु में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।