Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

रक्तदान शिविर

Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 04 Jul. 2019

भारत विकास परिषद तलवाड़ा खुर्द द्वारा आज गांव की सनातन धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शाखा प्रवक्ता सुमित अनेजा ने बताया कि भारत विकास परिषद लगातार 1999 से रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है सुमित अनेजा ने बताया कि आज के शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वह आज 71 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ आज के इस शिविर में रेड क्रॉस सिरसा के डॉक्टर अश्वनी जी मेहता वह उनकी पूरी टीम ने सेवाएं दी इस शिविर में दीपक जी गोयल अंजनी कॉटन फैक्ट्री ऐलनाबाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव नरेंद्र सपरा ने की शिविर में विशेष रूप से ऐलनाबाद शाखा वसंत नगर शाखा भी उपस्थित रहे इस शिविर में प्रकल्प प्रमुख डॉ दर्शन छाबड़ा अध्यक्ष सुखविंदर सिंह वह पूरी परिषद टीम उपस्थित रहे वहीं आज योग शिविर का दूसरा दिन श्री प्रेम प्रकाश जी डोडा ऐलनाबाद मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे हेमराज सपरा ने योग साधकों को योग करवाया वह गांव वासी इस शिविर का भी भरपूर लाभ उठा रहे हैं