Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
रक्तदान शिविर
महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद् रतिया की और से सवरगीयस पूर्ण चंद बंसल की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन सती मंदिर रतिया में केंप लगाया । शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक गर्ग वह विशिष्ट अतिथि के रूप में विपिन बंसल नावा बाले उपस्थित हुए। शिविर के प्रकल्प प्रमुख अमरदीप व सौरभ गोयल रहे ।