Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
जागरूकता कार्यक्रम का समापन समारोह
भारत विकास परिषद शाखा सीसवाल
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्राओं द्वारा गांव में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत चल रहे जागरूकता कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बेंदा ने शिरकत की। इस दौरान छात्रों व ग्रामीणों द्वारा बनाए गए सामान व्यंजन की प्रदर्शनी लगाई गई। इस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सीसवाल के 300 परिवारों को 1 महीने में घरेलू तकनीकी ज्ञान के बारे में अवगत कराया गया और उनको स्वयं रोजगार शुरू करने के लिए प्रशिक्षित किया। भारत विकास परिषद शाखा के सदस्यों द्वारा छात्राओं की हर संभव सहायता की गई। समापन समारोह में बाल सरंक्षण आयोग की चेयरपर्सन द्वारा भारत विकास परिषद के सदस्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रांतीय ग्राम बस्ती संयोजक दलीप बेनीवाल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।