Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
वीरांगना लक्ष्मीबाई जयंती
भारत विकास परिषद् शहीद चंद्रशेखर आजाद शाखा हिसार के तत्त्वाधान में शहर के मध्य स्थित महारानी लक्ष्मी बाई चौक पर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर 191 वे जन्मदिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर 1828 को हुआ। मराठा शासित झांसी राज्य की रानी ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया तथा 29 साल की उम्र में अंग्रेज साम्राज्य की सेना से लोहा लेते हुए रणभूमि में18 जून 18 58 को भारत माता पर न्योछावर हुई। इस अवसर पर परिषद् के मुख्य संरक्षक इंद्रजीत शर्मा, संरक्षक गणेश दत्त शर्मा, जगत दो, संयोजक आचार्य पवन वत्स, संगठन सचिव सुनील दत्त, अध्यक् धीरज शर्मा, सचिव हनुमान जांगड़ा, विष्णु दत्त शास्त्री, ईश्वर, मुकेश जांगड़ा आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।