Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

मासिक कार्यकारणी बैठक

In: Dabwali
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 21 Apr. 2023

भारत विकास परिषद की कार्यकारिणी की 18-04-2023 दिन मंगलवार को सिविल हॉस्पिटल में एक मासिक मीटिंग शाखा मंडी डबवाली के अध्यक्ष श्री सुभाष मेहता की अध्यक्षता में हुई जिस में आने वाले सभी प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की गई सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव रखे इन्ही सुझावों पर डबवाली शाखा के प्रोजेक्ट की साल भर की रूपरेखा तैयार की गई। उसके पश्चात कोषाध्यक्ष श्री ऊग्रसेन गर्ग जी ने सभी सदस्यों को अपनी नए साल की फीस जमा करवाने के लिए कहा ताकि प्रांत को यह राशि जल्द से जल्द भेजी जा सकें।
इसके पश्चात सिविल हॉस्पिटल में मरीजों को व साथ आए अटेंडेंट को लंगर भी वितरित किया गया व मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया गया।
मीटिंग में श्री सतपाल जग्गा, श्री कालूराम मेहता, श्री वेद प्रकाश भारती श्री ओम प्रकाश मेहता, श्री टीकम चंद जग्गा,श्री चंद्रभान वधवा, श्री नीरज जिंदल,श्री वीरेंद्र सेठी, श्री गुरदित दुरेजा,सरदार गुरजीत सिंह,श्री महावीर मित्तल जिलेदार, डॉक्टर लोकेश व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
शाखा सचिव: भजन मेहता

No comments yet...

Leave your comment

44061

Character Limit 400