Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
भाविप ने एडिशनल मंडी में बांटे नि:शुल्क मास्क
भारत विकास परिषद सिरसा शाखा द्वारा कोरोना महामारी के बचाव के लिए नि:शुल्क मास्क वितरण की दूसरी कड़ी में आज एडिशनल मंडी में दुकान नंबर 46 नजदीक कबीर चौक पर शाखा अध्यक्ष रमेश जीदंगर की अध्यक्षता में मंडी मजदूरों को लगभग 300 मास्क नि:शुल्क वितरित किए गए। मुरारी बांसल व सुरेंद्र बांसल के विशेष सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रांतीय महाचिव हरिओम भारद्वाज, प्रांतीय विस्तार मंत्री हरबंस नारंग, समूह गान के प्रांतीय संयोजक अशोक गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रमोद गौत्तम, शाखा सचिव सूर्य शर्मा, कोषाध्यक्ष डीएन अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष भगवानदास बांसल, गंगाधर वर्मा, पवन गुप्ता, नरेंद्र धींगड़ा, अश्विनी गर्ग, रमेश मेहता एडवोकेट, प्रकल्प प्रमुख मोहनलाल मित्तल तथा सह प्रमुख एमपी अग्रवाल भी मौजूद थे।
कपड़े के बने इस मास्क को पुन: धोकर भी प्रयोग किया जा सकता है। मंडी में काम करने वाले मजदूरों में मास्क पहनने की महत्त्वता व सोशल डिस्टेंसिंग भी समझाई गई। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष रमेश जींदगर ने कहा कि यह मास्क मजदूरों को कोरोना महामारी से बचाव के अतिरिक्त धूल व सांस की बीमारियों से भी बचाव करेगा। भारत विकास परिषद एक राष्ट्रीय संस्था है और स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सिरसा शाखा ने नि:शुल्क मास्क बांटने का बीड़ा उठाया है। यह कार्यक्रम निरंतर आगे भी जारी रहेगा।