Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
भाविप ने चलाया नि:शुल्क मास्क वितरण अभियान
भारत विकास परिषद सिरसा शाखा द्वारा कोरोना महामारी में बचाव हेतु नि:शुल्क मास्क वितरण का अभियान चलाया है। इस कड़ी में आज परशुराम चौक पर नि:शुल्क मास्क वितरण का कार्यक्रम जिला प्रोग्राम अधिकारी रैडक्रास से डॉ. अश्विनी शर्मा बतौर मुख्यातिथि की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष रमेश जींदगर द्वारा की गई। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री रमेश गोयल, प्रांतीय महासचिव हरिओम भारद्वाज, प्रांतीय विस्तारक सचिव हरबंस नांरग, राष्ट्रीय समूहगान के प्रांतीय संयोजक अशोक गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रमोद गौत्तम, शाखा सचिव सूर्य शर्मा, सह कोषाध्यक्ष भगवान दास बांसल, सुरेंद्र बांसल, गंगाधर वर्मा, सुशील गुप्ता, डीपी सिंगला, जसविंद्र सिंह, नरेश नारंग भी मौजूद थे।
अध्यक्ष रमेश जींदगर ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना संकटकाल में हर व्यक्ति को सुरक्षा का ध्यान रखना है, इसमें मास्क की अहम्ï भूमिका हो सकती है। इसी को देखते हुए संस्था ने यह मुहिम चलाई है, जोकि निरंतर आगे भी जारी रहेगी। 17 मई को एडिशनल अनाज मंडी की शॉप नंबर 146 में मास्क वितरण किया जाएगा। प्रांतीय महासचिव हरिओम भारद्वाज ने बताया कि भाविप द्वारा पांच करोड़ रुपये की राशि भारत सरकार के कोविड फंड में दी जानी है, जिसमें से एक लाख एक हजार रुपये की राशि सिरसा शाखा के अध्यक्ष रमेश जींदगर के नेतृत्व में सिरसा शाखा द्वारा जमा करवाई गई है। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख की जिम्मेदारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापारी सुरक्षा मंच के अध्यक्ष मोहनलाल मित्तल तथा सह प्रमुख एमपी अग्रवाल तथा विनय गोयल को सौंपी गई है।