Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
उकलाना बस स्टैंड पर वाटर कूलर स्थापित किया
भारत विकास परिषद शाखा उकलाना द्वारा परिषद के स्थापना दिवस पर आज दिनांक 10 जुलाई 2020 को उकलाना बस स्टैंड पर वाटर कूलर स्थापित किया गया ,वाटर कूलर के ऊपर सैड, छत पर पानी की टंकी अलग से लगवाई गई साथ में फिल्टर आदि की भी व्यवस्था की गई वाटर कूलर की स्थापना बहुत ही सुंदर तरीके से बस स्टैंड पर की गई इस मौके पर उकलाना से प्रमुख समाजसेवी धर्मपाल जी समैन वाले, एडवोकेट अजय शंकर जी शर्मा उपस्थित रहे इन दोनों का वाटर कूलर स्थापना में विशेष सहयोग भी रहा इसके अलावा परिषद के अध्यक्ष अशोक गर्ग सचिव संजय गुप्ता प्रांतीय संयोजक निहाल सिंह जी वर्ड के साथ-साथ परिषद के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।