Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
मास्क वितरण
दिनांक 24/3 /2020 को भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बरवाला द्वारा करोना जैसी महामारी के चलते हुए परिषद द्वारा बरवाला शहर में 2000 मास्क जनता में एवं सरकारी दफ्तर में एसडीम ऑफिस तहसील बरवाला थाना बरवाला डीएसपी ऑफिस अग्रसेन चौक एवं सहयोगी संस्थाओं में वितरण किए गए यह कार्यक्रम बरवाला के डीएसपी श्री संजय कुमार जी व थाना प्रभारी श्री कुलदीप सिंह जी की देखरेख में किया गया इस उपलक्ष में परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मनचंदा जी सचिव श्रीमती पूजा संदूजा जी कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू मेहता जी महिला प्रमुख कुमारी आशा चुग जी एवं उनकी पूरी टीम का पूर्ण सहयोग रहा